बेलागंज. चाकंद थाना क्षेत्र के चाकंद रेलवे स्टेशन के समीप एक महिला के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे एक अपराधी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. घटना के तुरंत बाद महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद थानाध्यक्ष शिवम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी. टीम ने पीछा कर अपराधी राहुल मांझी को धर दबोचा, जो गया जी स्टेशन का निवासी बताया जा रहा है. विधि व्यवस्था डीएसपी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने अपराधी के पास से छिनतई किया गया सोने का लॉकेट भी बरामद कर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों का मनोबल टूटेगा और क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा. फिलहाल, गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किसी गिरोह से जुड़ा है या नहीं. पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

