डॉक्टर को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर तैनात रहने का दिया निर्देश प्रतिनिधि, शेरघाटी. सिविल सर्जन डॉ राजाराम प्रसाद ने गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य व्यवस्था संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि अस्पताल में विधि-व्यवस्था बनाये रखने व नियमित रूप से रोस्टर के मुताबिक चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी पर तैनात रहने को कहा गया है. अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, वेंटिलेटर चालू नहीं रहने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सभी को ठीक कराकर नियमित उपयोग का निर्देश दिया गया है. बता दें कि एसडीओ मनीष कुमार की जांच में अस्पताल में रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की उपस्थिति नहीं होने के कारण तीन शिफ्टों में मजिस्ट्रेट तैनात कर दिये गये थे. इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ था. इधर, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर उदय कुमार ने बताया कि अस्पताल में जूनियर कर्मियों को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया था, जो नियम के विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में चिकित्सक व कर्मियों की उपस्थिति की जांच करना संबंधित विभाग के अधिकारियों का अधिकार है. मौके पर डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार, डॉ भास्कर के अलावा अन्य चिकित्सक एवं कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

