21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैंबर कार्यकारिणी समिति की बैठक मतदान करने के लिए किया गया प्रेरित

चैंबर कार्यालय पुरानी गोदाम में सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकाल में समिति की बैठक आयोजित की गयी

फोटो- गया- बैठक में शामिल लोग

संवाददाता, गया जी चैंबर कार्यालय पुरानी गोदाम में सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकाल में समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव जो गया जी में 11 नवंबर को होना है, उसमें मतदाताओं को मतदान को प्रेरित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की बात की गयी. श्रम विभाग के अपर उपायुक्त बिनोद कुमार ने श्रम कानून से संबंधित प्रावधानों पर विचार और परिचर्चा के क्रम में चैंबर से निवेदन किया कि मतदान के दिन अपनी अपनी प्रतिष्ठान के सहयोगियों और कर्मचारियों को वेतन अवकाश प्रदान कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपना सहयोग करें. सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार ने पदाधिकारियों के साथ कर्मचारी राज्य बीमा निगम से संबंधित प्रावधानों और योजनाओं के बारे में बताया कि दिनांक एक जुलाई, 25 से 31 दिसंबर 25 तक, जिन संस्थानों में पूर्ववर्ती 12 महीनों में किसी भी दिन डायरेक्टर और इनडायरेक्ट मिला कर 10 या इससे अधिक लोगों ने काम किया है, उन्हें कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अंतर्गत अपना पंजीकरण करने पर बहुत सी सुविधा मिल सकती है. बैठक में श्रम विभाग के बिनोद कुमार, डीएलसी रामप्रकाश, एलईओ सदर गया जी अरविंद कुमार सिन्हा, आइएनटीयूसी तथा कर्मचारी राज्य बीमा निगम के ओम प्रकाश वर्मा, एलडीसी राहुल कुमार, यूडीसी मनोज कुमार मौजूद थे. चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सह संरक्षक डॉ कौशलेंद्र प्रताप ने दोनों विभाग के पदाधिकारियों के साथ सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए निवेदन किया कि पूर्व में अज्ञात स्रोतों से जानकारी के आधार पर कई एसोसिएशन और संस्थानों को पत्र भेजा गया है उसमें पारदर्शिता और जो इसके दायरे से बाहर है उन पर कार्यवाही समाप्त करने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में विपेंद्र अग्रवाल, महासचिव सुनील कुमार, डॉ कौशलेंद्र प्रताप, देवेंद्र जैन, प्रेम नारायण प्रसाद, आलोक नंदन, अरविंद कुमार, अभिषेक भारद्वाज, राजू कुमार रवि, जय कुमार, सतीश कुमार, उमेश कुमार गुप्ता, विनय अग्रवाल, गौतम कुमार वर्णवाल, ओम प्रकाश सेठ, विजय कुमार भदानी के साथ अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel