गया. बोधगया स्थित ज्ञान भारती आवासीय परिसर में 10वीं व 12वीं के वैसे सभी विद्यार्थी जो सीबीएसइ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. विद्यालय के राधाकृष्णन हॉल में उन सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया गया जो 10 वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक व 12 वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर विद्यालय और अभिभावकों का मान सम्मान बढ़ाया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्कूल रिपलिका देकर सम्मानित किया और उनका उत्साह वर्धन किया. उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम्, शिक्षकों के प्रदर्शन व सभी अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है. छात्रों ने भी अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के अनुशासित वातावरण और नियमित पढाई व शिक्षकों के निर्देशन को दिया. प्राचार्य ने बताया कि इस विद्यालय का कुल परिणाम 100 प्रतिशत रहा. जिसमें वर्ग 10 में 40 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाया. वहीं बारहवीं के 30 प्रतिशत छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है