गया जी. संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता की. कहा कि आपातकाल के समय जो संघर्ष समाजवादी, वामपंथी और अन्य दलों ने किया था, आज वही दल सत्ता की लालसा में कांग्रेस के साथ खड़े हो गये हैं. 1975 के आपातकाल ने भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को गहरा आघात पहुंचाया था. आज वही कांग्रेस फिर से लोकतंत्र की बात करती है, जबकि उसके इतिहास में सबसे बड़ा काला अध्याय आपातकाल है. श्री शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस दोनों ही सत्ता की चाह में नैतिकता और विचारधारा को भूल चुके हैं. जिस कांग्रेस के खिलाफ जेपी आंदोलन चला, आज उसी कांग्रेस के साथ खड़े होकर पीएम मोदी को रोकने की साजिश कर रहे हैं. श्री शर्मा ने कहा कि जब-जब पीएम मोदी बिहार आते हैं, तो करोड़ों-करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात देकर जाते हैं. विकास को गति देने के लिए उन्होंने सड़कों, रेल, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किये हैं. वहीं दूसरी ओर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब-जब राहुल गांधी बिहार आते हैं, वे सिर्फ नफरत फैलाने और जातीय विद्वेष की राजनीति करते हैं. मौके पर भाजपा पश्चिमी जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, संतोष सिंह, राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, गोपाल प्रसाद यादव, संजू साव, प्रशांत कुमार, दीपक पांडे, रूपेश वर्मा, संतोष ठाकुर, दयानंद गिरी व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है