परैया. प्रखंड क्षेत्र के परैया बाजार निवासी चर्चित फुटबॉल खिलाड़ी 42 वर्षीय रवि पासवान उर्फ छेछे की मौत रविवार की सुबह हो गयी. वह पिछले कुछ महीने से बीमार चल रहे थे. रविवार की सुबह तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण इलाज के लिए परैया अस्पताल लाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए गया रेफर किया गया. गया जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गयी. मौत की सूचना पर क्षेत्र में शोक का माहौल है. साथी खिलाड़ी मर्माहत हैं. मगध स्पोर्टिंग क्लब परैया के पूर्व कप्तान मो अनवर मलिक ने साथी खिलाड़ी की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. मोहम्मद अनवर ने बताया कि रवि जिलास्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग ले चुके खिलाड़ी थे. सुब्रतो कप टूर्नामेंट खेल चुके खिलाड़ी की आकस्मिक मौत से क्षेत्र में शोक व्याप्त है. खिलाड़ी मो फैयाज मलिक ने कहा कि रवि उर्फ छेछे काफी अच्छे खिलाड़ी थे. अजमतगंज मुखिया सुनील कुमार शर्मा, मो नौशाद मलिक, पवन गुप्ता, राकेश शर्मा आदि ने खिलाड़ी की आकस्मिक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है