डोभी. डोभी पुलिस ने थाना क्षेत्र के गम्हरिया से पुलिस टीम पर हमला करनेवाले नामजद आरोपित पोखर यादव को शुक्रवार की देर रात उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा. डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि 19 जुलाई 2024 को डोभी पुलिस को एक सूचना मिली थी कि गम्हरिया में शराब बनायी जाती है. इसी सूचना के आलोक पर डोभी थाने की एक टीम गम्हरिया पहुंच कर छापेमारी की. छापेमारी में शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति को छुड़ाने के उद्देश्य से कुछ असामाजिक तत्व ने पुलिस टीम पर हमला किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

