कोंच.
कोंचडीह से खैरा जानेवाली पहुंच पथ की मरम्मती कार्य का शिलान्यास टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार ने किया. शिलान्यास के विधायक कोंचेश्वर महादेव मंदिर की कुछ दूरी पर स्थित सहस्त्रालिंगी महादेव का दर्शन किया. विधायक ने कहा कि सड़क विभाग के एसडीओ को निर्देशित किया है कि सड़क का कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो.समय-समय पर कार्य का निगरानी करते रहें. इसके बावजूद भी अगर कार्य में लापरवाही दिखाई दे, तो वरीय पदाधिकारी को इससे अवगत करायेंगे. इस मौके पर पीयूष कुमार, रामाकांत शर्मा, कुंदन शर्मा, अभिनीत शर्मा, मुकेश शर्मा व अजय शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

