मानपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात बालू खनन के खिलाफ छापेमारी के दौरान पुलिस बल पर गोलीबारी व ट्रैक्टर को जब्त करने से रोकने के मामले में फरार चल रहे आरोपित जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि आरोपित स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भदेजी गांव का रहनेवाला है. जानकारी के अनुसार फल्गु नदी पूर्वी तट बकरी फार्म के समीप पिछले कुछ माह पहले अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया था, जिससे 21 ट्रैक्टर बालू जब्त कर लिया गया था. इसमें कुल 38 लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए कांड संख्या 997/24 दर्ज किया गया था. उस समय तत्कालीन थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद व डीएसपी सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किये गये थे. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अबतक कुल आठ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है