गया जी. सितंबर में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के समापक भुगतान समारोह का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक की ओर से किया गया. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि सितंबर माह में कुल 26 सेवानिवृत्ति मामले आये थे और सभी का समापक भुगतान कर दिया गया. धनबाद मंडल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रक्रिया को सरल और तेज बनाया गया है. मंडल प्रशासन हमेशा उनके समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर रहता है. मौके पर डीआरएम अखिलेश मिश्र ने कर्मचारियों को सम्मानित किया, उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

