गया जी. डीडीयू मंडल द्वारा माह मई -2025 में सेवानिवृत्त होने वाले रेलकर्मियों को समापक भुगतान करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में कार्मिक विभाग द्वारा एक समापक भुगतान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना रहे. डीडीयू मंडल के कुल 21 रेलकर्मियों के सभी कागजात के साथ विभिन्न मदों में कुल सात करोड़ 58 लाख 96 हजार 376 का समापक भुगतान किया गया. कार्यक्रम के आरंभ में सभी के स्वागत के साथ समापक भुगतान का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया. वहीं डीआरएम ने सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के स्वास्थ्य व समृद्ध जीवन की कामना की. रेल प्रशासन के भविष्य में सेवानिवृत्त कर्मियों की सेवा में तत्पर रहने की बात कही गयी. सभी को मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. समारोह में मंडल के विभिन्न उच्च अधिकारी, मंडल के यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा रेलकर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है