बोधगया.
मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग स्थित सभागार में शनिवार को फकीर मोहन यूनिवर्सिटी, बालेश्वर के प्रोफेसर अमूल्य कुमार आचार्या द्वारा विशिष्ट व्याख्यान दिया गया. इसका शीर्षक टीचिंग ऐज प्रोफेशन : चैलेंज एंड प्रोस्पेक्टिव था. इस विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का उद्घाटन विभाग के निदेशक प्रोफेसर सुशील कुमार सिंह व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पीके धल द्वारा किया गया. व्याख्यान के दौरान प्रोफेसर अमूल्य कुमार आचार्या ने बताया कि आज टीचिंग प्रोफेशन के इस बदलते परिवेश में शिक्षकों को अप टू डेट रहना पड़ेगा. यह समय एक चुनौती का समय है जहां गूगल एवं चैट जीपीटी जैसे टूल इंटरनेट पर उपलब्ध हैं. समय के साथ अपने को अप टू डेट रहकर मौजूदा स्थिति में शिक्षण कार्य करना होगा. इस व्याख्यान में विभागाध्यक्ष ने कहा कि एक शिक्षक को अपने व्यवहार में समय-समय पर बदलाव करते रहना चाहिए. इस विशिष्ट व्याख्यान में विभाग के सभी शिक्षक व विद्यार्थियों के अलावा अन्य आगंतुक भी मौजूद थे. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजीव कुमार पांडे ने किया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

