शेरघाटी. शेरघाटी में रामनवमी के शोभायात्रा की तैयारी पूजा समितियों के द्वारा पूरी कर ली गयी है. समिति के अध्यक्ष ब्रजेश पाठक, सचिव गुड्डू पांडेय, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय उर्फ पोला सिंह, भरत पांडेय, कमल किशोर उर्फ सोनू सिंह आदि ने बताया कि शहर में आयोजित श्रीराम भक्त हनुमान व रामलाल की भव्य पूजा एवं झांकी आकर्षण का केंद्र होगी. झांकी के लिए महाराष्ट्र, उज्जैन एवं राजस्थान के कलाकारों को बुलाया गया है. इसमें कलाकार भगवान भोले शंकर के अलग-अलग स्वरूपों की झांकी एवं बजरंगबली की झांकी प्रस्तुत करेंगे. इसके साथ-साथ अलग-अलग प्रांतों से विभिन्न प्रकार के अंग्रेजी बाजा एवं देसी ढोल व सिंगहा का वादन लोगों को आकर्षित करने के लिए बुलाये गये हैं. इसके साथ ही अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्र से झांकी की तैयारी की गयी है. इसे देख कर लोगों का मन आस्था एवं भक्ति भाव से खिल उठेगा. उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल होने का आह्वान किया जा रहा है. बैठक में संतोष कुमार सिंह, वेद प्रकाश सिंह, पीकू वर्मा आदि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

