मानपुर. मानपुर पटवाटोली के बुनकरों ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी को प्रथम पुण्यतिथि पर याद किया. गोपाल प्रसाद ने कहा उनका संपूर्ण जीवन एक प्रेरणा रहा है. मोदी हमारे मार्गदर्शक रहे हैं. वे कामगार बुनकरों के दिलों में बसते थे. वे न केवल एक प्रखर वक्ता और कुशल जननेता थे. बल्कि उन्होंने बिहार की राजनीति में ईमानदारी, दूरदृष्टि और समर्पण का एक नया मानक स्थापित किया. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में गोपाल प्रसाद पटवा , प्रदीप कुमार चंचल , राहुल पाठक , दुखन पटवा , छोटू चौधरी, सिद्धनाथ तिवारी, सुरेंद्र कुशवाहा, सुल्तान अहमद, प्रेम कुमार, जीत लाल प्रसाद समेत अन्य लोगों ने अपनी विचार व्यक्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है