गया. फाइलेरिया के कारण हाइड्रोसील जाता है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से हाइड्रोसील के उपचार के लिए निशुल्क ऑपरेशन किया जाता है, जो बहुत ही आसान होता है. जिले में हाइड्रोसील के मरीजों को चिह्नित कर इस रोग के उपचार के लिए नि:शुल्क सर्जरी कराने की कवायद की जा रही है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक एक जनवरी 2024 से 31 मार्च 2025 के मध्य 389 लोगों के हाइड्रोसील का ऑपरेशन किया गया. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमई हक ने बताया कि फाइलेरिया के कारण हाइड्रोसील की समस्या मरीज के लिए तकलीफदेह होती है. इसके लिए मगध मेडिकल अस्पताल, जेपीएन सदर अस्पताल सहित मोहनपुर, मानपुर, टिकारी, आमस, इमामगंज, बोधगया, डोभी, फतेहपुर प्रखंड के सामुदायिक अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है. हाइड्रोसील की सर्जरी के लिए बताया कि शुगर, बीपी व एचआईवी की जांच करा कर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग में संपर्क कर सकते हैं. सर्जरी के बाद मरीज को कुछ दिनों तक आराम करने और भारी गतिविधियों से बचने की सलाह दी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

