इमामगंज. विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रशासन ने कई प्रकार की रणनीति अपना रही है. इस संबंध में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय इमामगंज समेत दर्जनों स्कूलों में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर शिक्षकों व 18 वर्ष से ऊपर के छात्र-छात्राओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर शपथ दिलायी गयी. उन्होंने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं की उम्र 18 से कम है, उन्हें अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए भेजने की शपथ दिलायी गयी है. साथ ही दर्जनों विद्यालयों के बच्चों ने साइकिल रैली निकालकर मतदान करने को लेकर प्रचार-प्रसार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

