बोधगया. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मगध विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण को समर्पित विविध गतिविधियां आयोजित की गयी. इस अवसर पर बर्ड वॉटर स्टेशन की स्थापना, पौधारोपण, हस्ताक्षर अभियान, जल संरक्षण पर पोस्टर प्रदर्शनी तथा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की शुरुआत की गयी. उक्त जानकारी प्रभारी डॉ दीपशिखा ने दी. उन्होंने बताया कि विभाग के समस्त शिक्षक, छात्राओं व कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ. उन्होंने विभागीय परिसर में विकसित वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम विकसित किया. लोगों ने छात्राओं द्वारा की गई पहल की सराहना की. छात्राओं ने ग्रीष्म ऋतु में पक्षियों के लिए जल संकट को ध्यान में रखते हुए बर्ड वॉटर स्टेशन लगाया, जिन्हें नियमित रूप से जल से भरने का संकल्प भी लिया गया. इसके अतिरिक्त विभाग परिसर में औषधीय व छायादार पौधों का पौधारोपण किया गया. प्रत्येक पौधे को एक छात्रा द्वारा “हरित साथी ” के रूप में गोद लिया गया. “प्रकृति के प्रति मेरी प्रतिबद्धता ” विषय पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लेते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यक्तिगत प्रयास करने का संकल्प लिया. विभाग की छात्राओं ने जल संरक्षण एवं पक्षियों की देखभाल पर आकर्षक पोस्टर तैयार किए, जिन्हें विभाग परिसर में प्रदर्शित किया गया. इन पोस्टरों ने जल के महत्व और जीव-जंतुओं की आवश्यकता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने ””””””””पर्यावरण शपथ”””””””” ली और यह संदेश दिया कि पृथ्वी को स्वच्छ, सुरक्षित और टिकाऊ बनाए रखने के लिए व्यक्तिगत प्रयास ही सबसे प्रभावी साधन हैं. इस आयोजन ने न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रकृति के संरक्षण हेतु प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है