गुरारू. गुरारू रेलवे स्टेशन के निकट रौना गुमटी के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मृतका कोंच थाना क्षेत्र के मंगरौर गांव के रहनेवाले अर्जुन यादव की 20 वर्षीय बेटी सुमन कुमारी थी. वह सर्वोदय हाइस्कूल के मैदान में सिपाही फिजिकल की तैयारी के लिए जा रही थी. सुमन हर दिन अपने गांव से गुरारू के सर्वोदय हाइस्कूल के मैदान में जाती थी. इस दौरान गुरुवार की सुबह भी गयी और वहां से दौड़धूप करने के बाद वापस लौट रही थी. तभी गुमटी बंद होने की वजह से वह अपनी साइकिल खड़ी कर ट्रेन देखने गयी. तभी गया कि ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में वह आ गयी. जिससे उसकी सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को शव सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

