गया जी. बिहार-झारखंड मेडिकल सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन (बीएसएसआरयू) गया इकाई ने अपने अखिल भारतीय संगठन एफएमआरएआई के आह्वान पर फतेह बहादुर शिवाला रोड स्थित थोक दवा बाजार में चार श्रम संहिताओं के विरोध में शुक्रवार को नुक्कड़ सभा आयोजित की. यूनियन नेताओं ने वेतन संहिता, औद्योगिक संबंध संहिता, सामाजिक सुरक्षा संहिता और व्यावसायिक सुरक्षा व स्वास्थ्य संहिता पर संगठन का पक्ष दवा विक्रेताओं और आम लोगों के सामने रखा. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि नयी श्रम संहिताओं का लाभ उद्योगपतियों को मिलेगा जबकि श्रमिकों के हितों की अनदेखी की जा रही है. बिना श्रमिक संगठनों की मांगों पर विचार किये फैसले लागू करने की प्रवृत्ति को उन्होंने खतरनाक बताया. कार्यक्रम के दौरान घोषणा की गयी कि 15 दिसंबर को राज्य की राजधानी में तीन दिवसीय राष्ट्रीय विरोध प्रदर्शन होगा. सभा की अध्यक्षता बिनोद कुमार सिंह ने की और कई नेताओं ने संबोधन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

