इमामगंज. प्रखंड के शिव मंदिर गड़ेरिया रानीगंज में श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा मंगलवार से प्रारंभ होकर 15 सितंबर तक आयोजित की गयी है. इसमें श्रीधाम वृंदधाम के कथावाचक स्वामी नरेंद्र भारद्वाज महाराज एक सप्ताह तक भगवान की लीलाओं की कथा सुनायेंगे. इधर श्रद्धालुओं ने बताया कि मानव कल्याण को लेकर पितृपक्ष के शुभ अवसर पर श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का दिव्य आयोजन किया जा रहा है. यह कथा संध्या चार बजे से सात बजे तक आयोजित होगी. मंगलवार को सुबह सात बजे से भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी जो नगर का भ्रमण कर पुनः कथा स्थल पर पहुंचेगी. इधर कथा आयोजित होने से श्रद्धालुओं में खुशी देखी जा रही है. लोगों ने बताया कि बहुत भाग्य से भगवत कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

