पटाखे फोड़ने को लेकर हुई हिंसक झड़प, डीएम व एसएसपी ने संभाला मोर्चा
पुलिस फायरिंग की घटना से कर रही इनकारप्रतिनिधि, मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोहेपुर गांव में पटाखा फोड़ने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद देर रात को हुई थी, लेकिन विवाद सुबह लगभग पांच बजे हिंसक रूप धारण कर लिया और दोनों तरफ से जमकर रोड़ेबाजी हुई. ग्रामीणों के अनुसार, दो राउंड फायरिंग भी हुई. हालांकि, स्थानीय पुलिस फायरिंग की घटना से इनकार कर रही है. इस घटना में चार लोग जख्मी हुए हैं और नौ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
डीएम व एसएसपी ने संभाला मोर्चा
इधर, दो गुटों में हिंसक प्रदर्शन की जानकारी पाते ही डीएम शशांक शुभांकर व एसएसपी आनंद कुमार, एएसपी संजय कुमार, डीएसपी सुनील कुमार पांडेय समेत काफी संख्या में पुलिस अधिकारी पहुंचे और उग्र लोगों को शांत किया. स्थानीय पुलिस ने बताया कि मामला काफी छोटा था. गांव के लोगों ने चुनाव ऑब्जर्वर को फोन कर बताया कि मानपुर इलाके में वोट को लेकर हिंसक झड़प हो चुकी है. फिर क्या था डीएम व एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से घटना से जुड़े बिंदुओं पर पूछताछ की.क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि फिलहाल जख्मी मुन्ना कुमार, पंकज कुमार, राजीव कुमार व राम दुलार यादव को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के साथ हिरासत में ले लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक कोई पक्ष से कोई लिखित तहरीर भी नहीं दी गयी है. लेकिन, जिला प्रशासन के निर्देश पर दंडाधिकारी के लिखित तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी कुल नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है और तनाव को देख पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

