बेलागंज. पांच मार्च 2011 को दिनदहाड़े बेलागंज के डरमा-फतेहपुर गांव के रहनेवाले मनीष शर्मा की हत्या कर के मामले में विगत 13 वर्षों से फरार चल रहे शंकरपुर गांव के नक्सली सुजीत दास उर्फ कलेंद्र को मोहनपुर थाना इलाके से एसटीएफ व बेलागंज थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसएसपी कार्यालय से दी गयी है. थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि 2011 में थाना क्षेत्र के डरमा फतेहपुर निवासी मनीष शर्मा की हत्या दिन के उजाले में कर दी गयी थी इसमें कुल 11 लोगों नामजद आरोपित बनाये गये था. इस दौरान 10 न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गये थे. घटना के समय से ही सुजीत दास घर छोड़ अपना ठिकाना बदलते रहा. इसी दौरान सूचना मिली कि सुजीत दास मोहनपुर थाना क्षेत्र में भाकपा माले का चंदा वसूली कर रहा है. घेराबंदी कर एसटीएफ की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया. गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है