इमामगंज/डुमरिया. एसएसबी 29वीं वाहिनी के कमांडेंट मधुकर अमिताभ के निर्देश पर सशस्त्र सीमा बल के सी समवाय डुमरिया के निरीक्षक सामान्य अजित कुमार के नेतृत्व में एसएसबी व भदवर पुलिस के संयुक्त छापेमारी कर नक्सली कृष्णा भुइंया उर्फ विकास भारती को गिरफ्तार किया है. कृष्णा भुइंया भदवर थाना क्षेत्र के ज़ुलमाडीह गांव का रहने वाला है. नक्सली कृष्णा भुइंया पर डुमरिया थाना में 17 सीएल अधिनियम सहित अन्य धारा में नामजद अभियुक्त है. एसएसबी ने नक्सली को पूछताछ के बाद भदवर पुलिस को सौंप दिया.पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

