22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साउथ फिल्मों के अभिनेता सुदीप संजीव परिवार के साथ पहुंचे गया जी, विष्णुपद में किया पिंडदान

कहा-बिहार के लोग बहुत अच्छे, यहां का कल्चर भी अच्छा

कहा-बिहार के लोग बहुत अच्छे, यहां का कल्चर भी अच्छा फोटो- गया- संजीव- 201 विष्णुपद मंदिर में पिंडदान करते अभिनेता सुदीप संजीव गया जी. साउथ फिल्मों के चर्चित अभिनेता सुदीप संजीव पत्नी प्रिया कृष्ण ननन व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मंगलवार को विष्णुपद पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने अपनी माता व अन्य पूर्वजों के लिए पिंडदान किया. उन्होंने श्मशान घाट रोड स्थित कर्नाटक भवन में तीर्थ पुरोहित विनोद आचार्य के निर्देशन में पूरे विधि विधान के साथ अपनी माता व कुल के अन्य पितरों के आत्मा की शांति, उनके मोक्ष प्राप्ति व जन्म-मरण से मुक्ति की कामना के साथ पिंडदान व श्राद्धकर्म का कर्मकांड संपन्न किया. कर्मकांड पूरा होने के बाद अभिनेता सुदीप संजीव परिवार के साथ विष्णुपद मंदिर गर्भ गृह पहुंचे व भगवान श्री विष्णु चरण का दर्शन पूजन किया. सभी कर्मकांड पूरा होने के बाद अभिनेता सुदीप संजीव ने प्रेसवार्ता में कहा कि यहां के लोग बहुत अच्छे हैं और यहां का कल्चर भी बहुत अच्छा है. कर्मकांड का यह अनुभव उनके लिए अत्यंत भावनात्मक रहा. उन्होंने कहा कि मां से प्रेम इतना था कि उनकी मौत के एक वर्ष से अधिक बीतने के बाद भी वे इस सदमे से अब तक निकल नहीं पाये हैं. बातचीत के क्रम में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कहानी अच्छी मिली तो वह बिहार में भी फिल्म बनायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel