23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया : ट्रेन से आठ किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

गया न्यूज : गया जंक्शन पर देहरादून एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान मिली सफलता

गया न्यूज : गया जंक्शन पर देहरादून एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान मिली सफलता

संवाददाता, गया.

गया जंक्शन पर देहरादून एक्सप्रेस से सोमवार की सुबह आठ किलो गांजा के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के एक तस्कर को आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जंक्शन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में गया जंक्शन के प्लेटफाॅर्म एक पर खड़ी ट्रेन संख्या 13009 देहरादून एक्सप्रेस की सामान्य बोगी में चेकिंग के क्रम में एक व्यक्ति रेल पुलिस को देखकर ट्राली बैग लेकर भागने का प्रयास करने लगा. रेल पुलिस ने संदेह होने पर उक्त व्यक्ति को गया-हावड़ा इंड फुटओवर ब्रिज के नीचे खान-पान स्टाल के सामने पकड़ा. रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति के पास रहे ट्राली बैग की जांच करने पर आठ पैकेट में आठ किलो गांजा बरामद हुआ. तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश के जहानागंज के अमठा गोपालपुर दौलताबाद के 55 वर्षीय जगधारी के रूप हुई. उसका वर्तमान पता दिल्ली के अमन विहार थाना रमेश इंकलेब गली नंबर-04 है. गांजा तस्कर के विरुद्ध रेल थाना में केस दर्ज कर उसे रेल दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया. इस मामले में एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर अग्रसर कार्रवाई की जा रही है. रेल पुलिस की विशेष चेकिंग अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र प्रसाद, सिपाही दीपक कुमार, विवेक कुमार, रमन कुमार, महिला सिपाही काजल भारती व ब्यूटी कुमारी शामिल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel