18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह ट्रक जब्त, चार लोग गिरफ्तार

शेरघाटी में अवैध कोयला परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

शेरघाटी में अवैध कोयला परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई प्रतिनिधि, शेरघाटी. जिले में अवैध खनन व अवैध परिवहन के विरुद्ध सख्त अभियान लगातार चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने सोमवार को दी. आमस थाना क्षेत्र में अवैध रूप से कोयला लदे ट्रकों के विरुद्ध की गयी छापेमारी में छह ट्रकों को जब्त किया गया है, जबकि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान झारखंड के चतरा जिले के परोरिया गांव के रहने वाले निर्भय यादव और उत्तर प्रदेश के तेंदुआरा गांव के रहने वाले संजीव यादव व यूपी के बहलोलपुर गांव के रहने वाले भोला यादव और रमेश यादव के रूप में हुई है. एएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डोभी की ओर से भारी मात्रा में अवैध कोयला लदे ट्रक आमस थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले हैं. सूचना की गंभीरता को देख वरीय पुलिस अधीक्षक गया ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-01 एवं जिला परिवहन पदाधिकारी, गया के संयुक्त नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. विशेष टीम ने महापुर मोड़ के पास घेराबंदी की. पुलिस बल को देखकर ट्रक चालक और उसमें सवार लोग वाहन छोड़कर भागने लगे. हालांकि, सशस्त्र बलों ने पीछा कर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान अवैध रूप से कोयला लदे कुल छह ट्रकों को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel