कमर देवता से मांगी सुख-समृद्धि संवाददाता, गया जी. भाइयों की लंबी उम्र व उनकी सुख-समृद्धि की कामना को लेकर बहनों ने बुधवार को करम देवता की पूजा की. साथ ही निर्जला उपवास रह कर व्रत भी रखा. पौराणिक व धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बहनों ने करम पूजा पर गौरी-गणेश के साथ झूर की भी पूजा की. गुरुवार की सुबह में मिष्ठान, फल व अन्य पकवान का पारण कर व्रती अपना उपवास तोड़ेंगी. पौराणिक मान्यताओं व परंपराओं के तहत व्रतियों ने घरों में खाना बनाया, जिसे बासी कर अगले गुरुवार की सुबह में खाया जायेगा. इधर, बाजार में चहल-पहल रही. करम पूजा को लेकर महिलाओं व उनके परिजनों ने पूजन सामग्री, फल, मिठाई व झूर की खरीदारी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

