15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बहन प्रधानमंत्री, तो बड़ा भाई डिप्टी पीएम

गुरुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय तरोवा में बाल संसद का चुनाव संपन्न हुआ. वास्तव में लोकतंत्र की झलक इस चुनाव में दिखायी दी.

गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय तरोवा में बाल संसद का चुनाव संपन्न हुआ. वास्तव में लोकतंत्र की झलक इस चुनाव में दिखायी दी. प्रधानमंत्री के चुनाव में छोटी बहन ने बड़े भाई को काफी अंतर से हराया. इस चुनाव में बच्चों के बीच काफी उत्साह देखने को मिला. यह जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री अंशु कुमारी व उप प्रधानमंत्री उसके बडे भाई छोटू कुमार को चुना गया. शिक्षा मंत्री अंचल कुमार, उप शिक्षा मंत्री नेहा कुमारी, जल व कृषि मंत्री अमरजीत कुमार उप जल एवं क़ृषि मंत्री शिम्पी कुमारी. स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री पल्लवी एवं विक्रम, पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री रिया एवं सुशील, सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री शम्मा एवं जयप्रकाश कुमार बने. यह चुनाव बाल संसद के संयोजक शिक्षक धर्मेंद्र यादव के देख रेख में संपन्न हुआ. इस बीच प्रधानाचार्य सुनील कुमार वर्मा ने सभी मंत्रियों को शपथ दिलवाया एवं अपने कर्तव्य तथा उत्तरदायित्व का निर्वहन पर जोर दिया. इस मौके पर स्नेहलता कुमारी, नौशाद आलम, अनिल कुमार, शिवप्रकाश कुमार, पंकज शांखधार, बालछवि राम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel