बेलागंज. बेलागंज प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर गांव में बुधवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलशयात्रा के साथ हुआ. गाजे-बाजे के साथ निकली कलशयात्रा में शामिल बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र यमुने नदी से जलभरी की. इस संबंध में कौलेश शर्मा ने बताया कि पत्नी स्वर्गीय चंद्रकांति देवी की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत की गयी है, जहां अयोध्या धाम के विद्वान कथावाचक आचार्य राजीव तिवारी के द्वारा संध्या में दो अप्रैल से लेकर आठ अप्रैल तक प्रवचन किया जायेगा. उसके बाद समापन के दिन भव्य भंडारे का भी आयोजन जायेगा. इस मौके पर रजनीश कुमार, राहुल कुमार, अमन कुमार, नयन कुमार व लकी कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

