गया. दुकानदारों की सुविधा व सहूलियत के लिए सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के केपी रोड स्थित कार्यालय में मंगलवार को खाद्य संरक्षा पंजीयन शिविर का आयोजन खाद्य संरक्षा विभाग द्वारा किया गया. इस शिविर के माध्यम से शहर के छह दुकानदारों द्वारा नये लाइसेंस के लिए आवेदन जमा किया गया, जबकि सात दुकानदारों ने अपने लाइसेंस का रिनुवल कराया. शिविर का संचालन कर रहे खाद्य संरक्षा विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटर गौरव कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर व चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की मांग पर यह शिविर आयोजित किया गया था. उन्होंने बताया कि इस सप्ताह के अंत तक दुकानदारों द्वारा जमा किये गये आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 से शुरू हुई ऑनलाइन की व्यवस्था के बाद जिले में लाइसेंस धारी दुकानदारों की कुल संख्या 3038 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है