मानपुर. मानपुर के भुसुंडा मुहल्ले में रहनेवाले शंकर चौधरी के बेटा शिवम कुमार को प्रबुद्ध लोगों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. शिवम आइपीएस अधिकारी की एक वर्षीय ट्रेनिंग समाप्त कर गांव लौटा था. जानकारी के अनुसार, शिवम के पिता शंकर चौधरी प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं और माता सरकारी स्कूल में टीचर हैं. परिवार के लोग वर्तमान में गया शहर के पंत नगर में भी एक मकान बनाकर रह रहे हैं. इधर, सामाजिक कार्यकर्ता सह जिला परिषद सदस्य कुंदन कुमार उर्फ भोला चौधरी ने बताया कि शिवम बचपन से ही मेहनती था उसका सफलता से लोगों में काफी खुशी है. इस मौके पर राजेश कुमार, विक्की यादव, प्रमोद चौधरी व प्रमोद कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे और उन्हें ऊंची उड़ान को लेकर हार्दिक शुभकामनाएं भी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

