गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के प्रसिद्ध धर्मस्थल बाबा बैजूधाम में शुक्रवार को कलशयात्रा के साथ 11 दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ प्रारंभ हुआ. कड़ी धूप होने के बावजूद कलशयात्रा में शामिल लोग बैजू धाम स्थित यज्ञ मंडप से गाजे-बाजे के साथ मोरहर नदी पहुंचे. जहां अयोध्या से चलकर आये श्रीश्री 1008 बाबा सीताराम दास जी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी करायी. उसके बाद सभी शिवभक्त बैजू धाम स्थित यज्ञ मंडल पहुंचकर कलश की स्थापना कर सात फेरे भी लगाये. यज्ञकर्ता बाबा सीताराम दास ने बताया कि 11 दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ के दौरान रात्रि में प्रवचन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होना है. कलश यात्रा के शुभारंभ में गुरुआ विस क्षेत्र के राजद विधायक सह मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन विनय कुमार यादव, प्रमुख नीलम कुमारी यादवेंदु, बेलौटी पंचायत के मुखिया अनिल सिह, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार यादव, पंचायत समिति गिरजा शर्मा समेत दो हजार से अधिक शिवभक्त शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

