बस स्टैंड के पास गुमटी से 80 ग्राम गांजा बरामद
प्रतिनिधि, शेरघाटी. शेरघाटी पुलिस ने मंगलवार को जीटी रोड स्थित बस स्टैंड के पास झोपड़ीनुमा गुमटी से एक धंधेबाज को 80 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बस स्टैंड क्षेत्र में गुमटी के सहारे गांजा का अवैध कारोबार हो रहा है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी, जिसमें गोपालपुर गांव निवासी सलाउद्दीन अंसारी को गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया गया. एएसपी ने बताया कि आरोपित दोनों पैरों से निशक्त है, लेकिन इसके बावजूद वह लंबे समय से इस अवैध कारोबार में सक्रिय है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि करीब छह महीने पहले भी अतरी थाना की पुलिस ने आरोपित को चार किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल से छूटने के बाद पुनः गांजा बेचने का काम शुरू कर दिया था. पुलिस आरोपित से लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि वह गांजा कहां से लाता था और किन-किन लोगों को सप्लाई करता था. एएसपी ने कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

