21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जय माता दी के जयकारों से गूंजा शेरघाटी

रामनवमी पर्व को लेकर रविवार के अहले सुबह से ही देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही. भक्त माता रानी की एक झलक पाने को घंटों मंदिरों में इंतजार करते नजर आये.

शेरघाटी. रामनवमी पर्व को लेकर रविवार के अहले सुबह से ही देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही. भक्त माता रानी की एक झलक पाने को घंटों मंदिरों में इंतजार करते नजर आये. चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन रामनवमी पर सबसे अधिक भीड़ शहर के प्राचीन मंदिरों में से एक माता पद्मावती के मंदिर में देखी गयी, जहां भोर से ही भक्त माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचने लगे. मंदिर परिसर जय माता दी के जयकारों से गुंजयमान रहा. भक्तों ने माता रानी का दर्शन एवं पूजन अर्चन कर मनोकामना और सुख-शांति की कामना की. इसी प्रकार विष्णु धाम वर्मा में माता दुर्गा, बजरंगबली एवं विष्णु भगवान के मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. वहीं दूसरी ओर शहर के मुख्य पूजा स्थल तीन शिवालय के प्रांगण में राम दरबार में वीर बजरंगबली की मूर्ति स्थापना की गयी. जहां विधि विधान से ब्राह्मणों ने पूजन संपन्न कराया भक्तों ने भगवान की पूजा कर सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की. वहीं दशमी को शहर में निकलने वाले शोभायात्रा की भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूरा शहर श्रीराममय हो चुका है. शहर का माहौल भक्ति मय बना हुआ है, पूजा समिति के द्वारा इसके लिए पूरे शहर में भागवत ध्वज एवं देवी देवताओं के साथ-साथ देश वीर योद्धा तथा महापुरुषों की तस्वीर लगायी गई है.इस मौके पर रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष ब्रजेश पाठक, गुड्डू पांडे, पिंटू सिंह, मृत्युंजय उर्फ पोला सिंह, संतोष कुमार सिंह, अमित मेहता, भरत पांडे आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel