21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेरघाटी विधानसभा : बदलते समीकरणों के बीच रोमांचक मुकाबले की तैयारी

शेरघाटी विधानसभा इस बार फिर बिहार की सियासत का केंद्र बन चुकी है

प्रतिनिधि, शेरघाटी.

शेरघाटी विधानसभा इस बार फिर बिहार की सियासत का केंद्र बन चुकी है. 2010 के परिसीमन के बाद बोधगया से अलग होकर बनी यह सीट हमेशा अप्रत्याशित नतीजों के लिए जानी जाती रही है. कभी जदयू के डॉ विनोद प्रसाद यादव ने लगातार दो बार जीत दर्ज की, तो 2020 में राजद की मंजू अग्रवाल ने सभी समीकरण उलट दिये. अब 2025 का चुनाव एक नयी दिशा में बढ़ रहा है जहां पुराने चेहरे गायब हैं और नये उम्मीदवार मैदान में हैं.

2010 में नयी सीट, नया मुकाबला

2010 में जब शेरघाटी विधानसभा अस्तित्व में आयी, तो मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा. जदयू ने राजद के नेता और शेरघाटी प्रमुख प्रमुख डॉ विनोद प्रसाद यादव को टिकट दिया, जबकि राजद ने अपने अनुभवी नेता और पूर्व ऊर्जा मंत्री शकील अहमद खान पर दांव लगाया. इसी बीच हिंदुत्व की छवि वाली मंजू अग्रवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़कर माहौल में हलचल मचा दी. नतीजे में विनोद प्रसाद यादव ने 25,447 मत पाकर जीत दर्ज की, जबकि मंजू अग्रवाल ने 18,944 मत और शकील अहमद खान ने 18,623 मत हासिल किये. यह चुनाव इस बात की शुरुआत थी कि शेरघाटी में किसी एक दल की स्थायी पकड़ नहीं, बल्कि जनता का मूड ही सबसे बड़ा फैक्टर होगा.

2015 में विकास बनाम गठबंधन में फिर विनोद की जीत

2015 में बिहार की राजनीति महागठबंधन बनाम एनडीए के संघर्ष में बंटी थी. इस बार भी शेरघाटी में मुकाबला रोचक रहा. जदयू के डॉ विनोद प्रसाद यादव ने 44,579 मत पाकर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज किये, जबकि एनडीए की ओर से हम के मुकेश कुमार यादव को 39,745 वोट मिले. यह चुनाव विकास और स्थानीय नेतृत्व के भरोसे पर जीता गया मुकाबला था, जिसने विनोद यादव को एक स्थायी चेहरा बना दिया.

2020 में मंजू अग्रवाल ने पलट दिया समीकरण

2020 में हालात पूरी तरह बदल गये. राजद ने लगातार निर्दलीय के रूप में सक्रिय रहीं मंजू अग्रवाल पर भरोसा जताया. मंजू अग्रवाल ने राजद प्रत्याशी के रूप में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 61,804 वोट हासिल किये, जबकि डॉ विनोद यादव 45,114 वोट पर सिमट गये. लगभग 16,690 वोटों के अंतर से मिली इस जीत ने न केवल मंजू अग्रवाल को शेरघाटी की राजनीति का नया चेहरा बना दिया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि यहां की जनता बदलाव चाहती है.

2025 नये चेहरे, बदली रणनीति, खुला मुकाबला

अब 2025 का रण पूरी तरह नया है. महागठबंधन ने इस बार अपने सिटिंग विधायक मंजू अग्रवाल का टिकट काटकर व्यवसायी वर्ग से आने वाले पुराने कार्यकर्ता प्रमोद कुमार वर्मा को मैदान में उतारा है. वहीं, एनडीए ने लोजपा रामविलास पार्टी के उदय कुमार सिंह पर दांव खेला है. राजनीतिक परिदृश्य को और रोचक बना रही है जन सुराज पार्टी, जिसने नगर पर्षद अध्यक्ष गीता देवी के पुत्र पवन किशोर को टिकट दिया है. इसी बीच, राजद के बागी सुरेंद्र सुमन उर्फ भगत यादव और लोजपा के बागी कृष्णा यादव भी निर्दलीय के रूप में मैदान में हैं. एआइएमआइएम ने शाने अली खां को उम्मीदवार बनाया है जिससे इस बार मुकाबला बहुकोणीय है और मतों का बिखराव तय माना जा रहा है.

सामाजिक समीकरण और चुनावी गणित

शेरघाटी का राजनीतिक समीकरण मुख्य रूप से यादव, मुस्लिम, वैश्य, दलित मतदाताओं पर आधारित है. परंपरागत रूप से यहां यादव और मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते रहे हैं, लेकिन इस बार व्यवसायी वर्ग और युवा मतदाताओं की सक्रियता नये समीकरण बना सकते है ऐसी चर्चा है. जहां एनडीए विकास और सुशासन के एजेंडे पर चुनाव लड़ रही है, वहीं महागठबंधन रोजगार, महंगाई और स्थानीय मुद्दों को केंद्र में रखे हुए है. जन सुराज पार्टी ‘स्थानीय नेतृत्व’ और ‘जन भागीदारी’ के नारे के साथ युवाओं को लुभाने में जुटी है.

मतदाताओं की राय अबकी बार कौन?

ग्रामीण इलाकों में लोगों का कहना है कि नेता बदलते हैं, पर उम्मीद वही रहती है रोज़गार और सड़क वहीं, शहर के मतदाता अब पहली बार उम्मीदवारों के व्यक्तिगत कामकाज और ईमानदारी को लेकर ज्यादा जागरूक दिख रहे हैं. सामाजिक नेटवर्किंग और डिजिटल प्रचार ने भी इस बार चुनाव को नई दिशा दी है. युवा मतदाता अब सिर्फ जाति या पार्टी नहीं, बल्कि काम करने वाले उम्मीदवार को चुनने की बात कर रहे हैं.

शेरघाटी विधानसभा की झलक

कुल मतदाता 2,79,254पुरुष 1,45,913महिला 1,33,335थर्ड जेंडर 6सेवा मतदाता 274पीडब्ल्यूडी मतदाता 985 वर्ष से ऊपर के मतदाता 11कुल मतदान केंद्र 367

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel