जिला प्रशासन की ओर से जारी किया गया लिस्ट गया जी. विधानसभा चुनाव जिले में शांतिपूर्ण, स्वच्छ व पूरी पारदर्शिता के साथ-साथ भयमुक्त वातावरण के साथ संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 17 लोगों पर सीसीए लगाकर थाना बदर किया गया है. डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि पूर्व के चुनाव अवधि में चुनाव कार्य में व्यवधान डालने वाले असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव पर अब तक 17 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 2024 के धारा तीन के तहत थाना बदर का आदेश दिया गया है. इसमें बोधगया थाना निवासी महेश यादव को डोभी थाना के क्षेत्र से, बोधगया थाना क्षेत्र के उमेश यादव को डोभी थाना क्षेत्र से, चंदौती थाना क्षेत्र के मनीष कुमार को डोभी थाना क्षेत्र से, चंदौती थाना क्षेत्र के यादवेंदु यादव को बेलागंज थाना क्षेत्र से, मोहनपुर थाना क्षेत्र के रामबली यादव को कोच थाना क्षेत्र से, मोहनपुर थाना क्षेत्र के सुदामा यादव को पाई बिगहा थाना क्षेत्र से, मोहनपुर थाना क्षेत्र के पंकज दास को टिकारी थाना क्षेत्र से, मऊ थाना क्षेत्र के रंजन कुमार को टिकारी थाना क्षेत्र से गुरुआ थाना क्षेत्र के बिंदेश्वर यादव को शेरघाटी थाना क्षेत्र से, गुरुआ थाना क्षेत्र के हरेंद्र यादव को आमस थाना क्षेत्र से, मऊ थाना क्षेत्र के चंदन कुमार को टिकारी थाना क्षेत्र से, गुरुआ थाना क्षेत्र के राहुल कुमार उर्फ भोला को डोभी थाना क्षेत्र से, गुरुआ थाना क्षेत्र के इंद्रदेव सिंह को शेरघाटी थाना क्षेत्र से, कोच थाना क्षेत्र के प्रदीप कुमार खोपचलिया को मोहनपुर थाना क्षेत्र से, कोच थाना क्षेत्र के अंटू कुमार को टिकारी थाना क्षेत्र से, चंदौती थाना क्षेत्र के कमिंद्र यादव उर्फ नेपाली यादव को बांकेबाजार थाना क्षेत्र से व मऊ थाना क्षेत्र के लालू कुमार को टिकारी थाना क्षेत्र में बदर किया गया है. इसके अलावा 114 की संख्या में अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का नोटिस निर्गत किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

