गया जी़ गया रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को आरपीएफ ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत अभियान चलाकर सात नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया. अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने किया जिसमें आरपीएफ के उप निरीक्षक विकास कुमार, सहायक अवर निरीक्षक पवन कुमार, जवान संजय कुमार राय, शशि शेखर व विकास कुमार सिंह सहित अन्य जवान शामिल थे. बच्चे नालंदा, बाराचट्टी, मोहनपुर, शेरघाटी और औरंगाबाद के रहनेवाले हैं. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अहमदाबाद काम की तलाश में जा रहे थे. टीम ने उन्हें सहज महसूस कराते हुए पानी व बिस्किट दिया और सुरक्षित देखभाल के लिए रेलवे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया. डीडीयू मंडल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देश पर चलाये जा रहे इस अभियान के तहत पिछले चार महीनों में आरपीएफ ने 150 बच्चों को गया जंक्शन से रेस्क्यू कर परिजनों से मिलाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

