रोक सूची में शामिल जमीनों की जांच में तेजी लाये समिति – डीएम वरीय संवाददाता, गया. डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि 2003, 2009-10, 2012-13 के समय से कुछ जमीनों पर खरीद बिक्री पर रोक लगप थप. लगी रोक सूची से उनकी जमीनों का खाता-खेसरा को जांचोपरांत रोक सूची से हटाया गया है. डीएम ने सात जमीन को मुक्त कर दिया है. डीएम ने जिला अवर निबंधन पदाधिकारी व सभी डीसीएलआर को निर्देश दिया कि अन्य रोक भी जो लगी है, उसकी फाइल प्रस्तुत करें, ताकि बेवजह आमजनों को कार्यालय का चक्कर काटना नहीं पड़े. डीएम ने कहा कि पूर्व से काफी जमीनों के निबंध पर रोक लगी है, जिसमें बहुत जमीनों पर जांच चल रही है. डीएम ने निर्देश दिया कि रोक सूची से संबंधित जमीन की जांच तेजी से करायी जाये. जो जमीन वास्तव में रैयत है, हर प्रकार के विवाद से मुक्त है, उसकी निबंध के लिए अनुशंसा की जाये. विगत दो माह में 80 से अधिक मामलों को रोक सूची से मुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

