बाराचट्टी.
बाराचट्टी में कई घंटे तक शुक्रवार को बिजली नहीं रहने के कारण लोग परेशान रहे. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रिड में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से ही आपूर्ति बाधित रही. जिस कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शुक्रवार के शाम खबर लिखे जाने तक बिजली सेवा बहाल न हो सकी थी. बाराचट्टी में बिजली न रहने के कारण पोस्ट ऑफिस में पूरे दिन काम बाधित हुआ. बिजली न रहने के कारण डाक सेवाएं ठप रहीं. एक भी स्पीड पोस्ट या पार्सल का पैकेट नहीं लिया गया. उपभोक्ता अशोक कुमार ,मनोज कुमार आदि ने बताया कि दिन में कई बार पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगाये. लेकिन, लाइन न रहने के कारण स्पीड पोस्ट सेवा का लाभ न मिल सका. इस कारण कई महत्वपूर्ण कागजात जो बाहर भेजना था नहीं जा पाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है