अफसरों को दिये दिशा-निर्देश संवाददाता, गया जी. डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बुधवार को रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने विधि-व्यवस्था कायम रखने की बात कही. सीनियर कमांडेंट ने कहा कि तीन शिफ्टों में गया रेलवे स्टेशन पर अधिकारी व जवान कामकाज करेंगे. फिलहाल, अभी छुट्टी रद्द कर दी गयी है. उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. हर प्लेटफॉर्म को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से देखा और कई दिशा-निर्देश दिये. सीनियर कमांडेंट ने कहा कि गया रेलवे स्टेशन की चारों तरफ पुलिस अधिकारी और जवानों की तैनाती की जायेगी. उन्होंने आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव को निर्देश दिया कि गया जंक्शन के बारे में पल-पल रिपोर्ट भेजें. सीनियर कमांडेंट ने पुलिस अधिकारी व जवानों से कहा कि आप लोग ईमानदारी से काम करें. अच्छे कामकाज करने वाले अधिकारी व जवानों को सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

