डुमरिया. प्रतिबंधित नक्सली संगठन ने लुटुआ के भुसिया जंगल में आइइडी प्लांट कर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया. प्रतिबंधित नक्सली संगठन ने लुटुआ थाना क्षेत्र के अम्बाही-भुसिया डैम के समीप जंगलों में तीन शक्तिशाली आइइडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) प्लांट कर बांकेबाजार क्षेत्र में अपनी उपस्थिति एक बार फिर दर्ज करा दी है. यह इलाका अति नक्सल प्रभावित माना जाता है. नागोबार सीआरपीएफ और सी/215 बटालियन सीआपीएफ लुटुआ की संयुक्त कार्रवाई के दौरान शनिवार को सुरक्षा बलों को यह सफलता मिली. सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा प्लांट की गयी तीन आइइडी को कोरटेक्स तार के साथ सीरीज कर रखा गया था, जिसका मकसद सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाना था. पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर इन बमों को सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया, जिससे नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया. बम मिलने के बाद से सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान तेज कर रखा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई नक्सलियों की सक्रियता को रोकने के लिए अहम मानी जा रही है और सुरक्षा बल सतर्कता के साथ इलाके में निगरानी बढ़ाए हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है