टिकारी. एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर गुरुवार को चैती छठ पूजा व रामनवमी पर्व को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराये जाने के उद्देश्य से एसडीओ सुजीत कुमार व डीएसपी सुशांत कुमार चंचल के संयुक्त तत्वावधान में फ्लैग मार्च निकाला गया. वरीय पुलिस अधिकारियों ने सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देते हुए स्थानीय लोगों के साथ सकारात्मक संवाद स्थापित किया. इस मार्च का मुख्य उद्देश्य आम जनता में विश्वास और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना. यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना. मार्च में शामिल पदाधिकारियों ने बताया कि आमलोगों में शांति का संदेश और मनचलों पर पैनी नजर रखे जाने के उद्देश्य से मार्च निकाला गया, जो शहर के मुख्य मार्ग सहित दुर्गा स्थान, अंदर किला, तिताईगंज,रानीगंज, छावनी, अस्पताल रोड, ब्लॉक रोड आदि जगहों का भ्रमण किया. इस मार्च में टिकारी थानाध्यक्ष चंदशेखर कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिस व सुरक्षा बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है