आमस. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमस सामने से जीटी रोड चौड़ीकरण निर्माण कंपनी के एक अधिकारी की स्कॉर्पियो शनिवार की रात चोरी हो गयी. इस संबंध में आमस थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. बताया जाता है कि भगवान भास्कर रोड निर्माण कंपनी के अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने स्कॉर्पियो शनिवार की रात अपने निजी कार्यालय के आगे खड़ी कर दी थी, जो सुबह गायब मिली. सूचना के अनुसार, काले रंग की स्कॉर्पियो क्लासिक एस 11 को चुराने से पूर्व चोरों ने पास के एक संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरे की दिशा बदल दी थी, जिस कारण चोरी की वारदात कैमरे में कैद नहीं हो सकीं. प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

