खिजरसराय. सरबहदा थाने की पुलिस ने एक स्कॉर्पियो में आठ कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. शराब के साथ स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया गया है. वहीं, स्कॉर्पियो में सवार धुर्वा रांची के रहनेवाले नीरज सिंह को गिरफ्तार किया गया है. नीरज सिंह द्वारा शराब की उस खेप को पटना ले जाया जा रहा था. पटना ले जाने के दौरान सरबहदा थाने की पुलिस के हत्थे उक्त स्कॉर्पियो चढ़ गया. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नीरज सिंह को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

