डोभी. डोभी-शेरघाटी मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के जीटी रोड से नेहुठा जाने वाली सड़क में गुरुवार को स्कॉर्पियो ने इ-रिक्शे में पीछे से धक्का मार दिया. इससे इ-रिक्शे में सवार चालक समेत तीन लोग सड़क किनारे स्थित गड्ढे में गिर गये. वहीं, इस घटना में शामिल स्कॉर्पियो भागने में सफल रहा. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों व राहगीर के द्वारा गड्ढे से सभी को निकाला गया. इसमें बहेरा थाना क्षेत्र के पचरतन गांव के 45 वर्षीय भीम पासवान की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ गया. इसकी जानकारी डोभी थाने को दी गयी. इसके बाद अधिकारियों के साथ थाने की पुलिस दल बल से साथ घटनास्थल पर पहुंची व आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया. उसके बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा अन्य घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज को भेजा गया. सभी को इलाज के बाद छुट्टी कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है