मानपुर. मानपुर प्रखंड के भदेजा पंचायत के ईगुना मंझोली गांव में जिला परिषद मद से निर्मित पीसीसी पथ, नाला और पुलिया का शुभारंभ मुख्य अतिथि व कांग्रेस युवा नेता डॉ शशि शेखर सिंह और जिला परिषद सदस्य ज्योति कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. इस निर्माण कार्य पर 22.65 लाख रुपये खर्च हुए. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि जिला परिषद अध्यक्ष के निर्देश पर यह विकास कार्य किया गया. वहीं, सोहेपुर पंचायत में तीन लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण कार्य की आधारशिला भी रखी गयी. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, श्रवण सिंह, बढ़न सिंह और अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

