गया जी. सक्षम परिवार ने दक्षिण बिहार प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष व प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ अभय सिम्बा की अध्यक्षता में आइएमए हॉल में ऋषि अष्टावक्र जयंती मनायी. कार्यक्रम का शुभारंभ ऋषि अष्टावक्र, भारत माता और संत सूरदास के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि से हुआ. डॉ सिम्बा ने कहा कि जन्म से विकलांग होने के बावजूद ऋषि अष्टावक्र ने अद्वैत वेदांत का ज्ञान देकर समाज को दिशा दी. प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद ने गीत प्रस्तुत कर जोश भरा. डॉ मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अष्टावक्र ने राजा जनक को अद्वैत वेदांत का ज्ञान दिया था. जिला अध्यक्ष अभिषेक राज ने समाज से कुरीतियां मिटाने का आह्वान किया. जिला सचिव डॉ रामानुज महाराज ने दिव्यांगता मिटाने की शपथ दिलायी. डॉ करुणा सिंह ने कहा कि अहंकार बंधन का कारण है, आत्मज्ञान ही मुक्ति का मार्ग है. इस मौके पर विजय गोयल, पंकज कुमार शर्मा, उपेंद्र कुमार, श्याम गुप्ता, शशि भूषण कुमार, मिशेल, रत्ना पांडेय, रीना रानी, अमरदीप कुमार, सतीश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

