फतेहपुर. प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में शुक्रवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख अनिता देवी व संचालन प्रभारी बीडीओ अलीशा कुमारी ने किया. बीडीओ व प्रमुख ने गत बैठक की संपुष्टि करते हुए बैठक के उद्देश्य को बताया. बैठक में बराबर अनुपस्थित रहनेवाले पदाधिकारी के प्रति निंदा प्रकट करते हुए सर्वसम्मति से कार्रवाई का प्रस्ताव लाया गया. बीडीओ ने सदन को अनुपस्थित रहनेवाले अधिकारियों के प्रति कार्रवाई के लिए डीएम के पास पत्र लिखने का आश्वासन दिया. बीडीओ व पंचायती राज पदाधिकारी ने सदन में उपस्थित पदेन सदस्यों को वर्ष 2025-2026 के लिए 15वीं वित्त आयोग व षष्ठम राज्य वित्त आयोग की योजना के बारे में विस्तार से बताया. 15वीं वित्त योजना केंद्र सरकार की योजना है. इसके तहत एक वर्ष में 34 लाख व षष्टम राज्य वित्त से एक वर्ष में 56 लाख 32 हजार रुपये खर्च करना है. 15वीं से स्वच्छता व षष्टम से पेयजल के ऊपर खर्च करना है. प्रमुख विपक्षी सदस्यों ने योजनाओं का चयन बराबर करने का प्रस्ताव दिया. इस प्रस्ताव को मुखियाओं ने समर्थन दिया. प्रमुख ने सदन को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी को बराबर योजनाएं दी जायेंगी.
अंचल कार्यालय में घूस व दलाली का उठा मुद्दा
सभी मुखिया ने एक स्वर में बिजली, आंगनबाड़ी, जनवितरण व अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाते हुए सही काम कराने का प्रस्ताव लाया. पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार ने सदन को बताया कि अंचल कार्यालय में बिना घूस व दलाली का कोई काम नहीं होता है. बिचौलिये इस विभाग पर हावी हैं. इस पर अंकुश लगाने व यथाशीघ्र कार्यों को संपादित करने का मांग सीओ से की. एजेंसी द्वारा पंचायत में सोलर लाइट लगाने में बरती गयी लापरवाही पर जांच कर कार्रवाई की जाने की मांग मुखिया ने बीडीओ से की. बैठक में पीओ दीपू कुमार, बीइओ दिनेश कुमार राय, सांख्यिकी पदाधिकारी विपुल कुमार, बीएओ मो अफजल अंसारी, बिजली जेइ जितेंद्र कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अशोक कुमार सहित सभी विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है