गया जी. सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को ऑपरेशन भूमि के तहत मार्शलिंग यार्ड व खरखुरा रेलवे कॉलोनी अवैध खटाल को जेसीबी द्वारा हटाया गया. इस दौरान खटाल संचालकों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. आरपीएफ की टीम के साथ-साथ इंजीनियरिंग विभाग के सहायक मंडल अभियंता, आइओ डब्ल्यू के कर्मचारियों द्वारा 22 खटाल को हटाया गया. इस संबंध में डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव की निगरानी में मार्शलिंग यार्ड व खरखुरा रेलवे कॉलोनी से खटालों को हटाया गया है. इधर, आरपीएफ की टीम ने खटाल संचालकों को चेतावनी दी कि अगर अगली बार खटाल लगाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. आरपीएफ की टीम ने कहा कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. आरपीएफ की टीम ने लोगों से अपील की है कि वे अतिक्रमण न करें और रेलवे की संपत्ति का सम्मान करें. उन्होंने अतिक्रमण करने से न केवल रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचता है, बल्कि इससे यात्रियों को भी परेशानी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

