गया जी. आरपीएफ की टीम ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत बुधवार की शाम बिछड़े हुए बच्चे राजबीर को उसकी मां सुधा देवी (गोरखपुर) से मिलाया. वाराणसी-आसनसोल पैसेंजर गाड़ी में यात्रा के दौरान राजबीर गया स्टेशन पर उतर गया और मां गाड़ी में लौट गयी, जिससे बच्चा बिछड़ गया. आरपीएफ की टीम ने बच्चे को पोस्ट पर सुरक्षित रखा और महिला यात्री को सही मार्गदर्शन देकर बच्चे से मिलवाया. जांच-पड़ताल के बाद राजबीर को सुरक्षित रूप से अपनी मां के पास सौंपा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

